Noida Big Breaking : नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ की बड़ी कार्रवाई, सेक्टर-2 में बिल्डिंग सील कराई, करीब 500 युवाओं की गयी नौकरी
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी ( Ritu Maheshwari ) के कार्यकाल में रहम पर बिल्डिंग में अवैध व्यावसायिक करने के मामले में कार्रवाई हो गयी है। प्राधिकरण के नए सीईओ ने बिल्डिंग और दुकानों को सील कर दिया है। बिल्डिंग सील होने से उसमें करीब 20 ऑफिस भी बंद हो गए है। करीब 500 लोगों की नौकरी भी चली गयी है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का मालिक लोनी का रहने वाला है और सील खुलवाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।
नोएडा प्राधिकरण की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी के कार्यकाल में अवैध तरीके से सी-६१, सेक्टर 2 में बिल्डिंग के मालिक ने दूकान निकाल कर किराये पर दे रखी थीं। बिल्डिंग का नक्शा पास था लेकिन दुकानों का नक्शा पास नहीं था। रितु माहेश्वरी के कार्यकाल में अवैध गतिविधि जारी रही और बिना किसी रोक टोक के दुकानों का संचालन चलता रहा। प्राधिकरण के नए सीईओ को किसी ने इसकी जानकारी दी तो उन्होंने जांच कराई, जांच के दौरान नक्शा पास नहीं होने की जानकारी मिली। नए सीईओ ने बिल्डिंग और दुकानों को सील करवा दिया है।