×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Extension Breaking News : अवैध वसूली पर नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसाइटी को पुलिस की चेतावनी, कहा किरायेदार से वसूली पर लगाएंगे गैंगस्टर

नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन की एक बड़ी सोसाइटी के खिलाफ अवैध वसूली के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। पुलिस ( Police) ने सोसाइटी के अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि अगर वसूली बंद नहीं हुई तो गैंगस्टर ( Gangster ) लगाकर जेल भेज दिया जायेगा।
Supertech Ecovillage 1 नोएडा एक्सटेंशन ( Noida Extension ) की सबसे बड़ी सोसाइटी है, इसमें करीब 5 ,500 लोग निवास करते है। रविवार को सोसाइटी निवासी संजय शर्मा के नेतृत्व में करीब चार दर्ज़न लोग बिसरख पुलिस से मिले और बिल्डर के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत पुलिस से लिखित में की।

संजय शर्मा ( Sanjay Sharma ) ने बताया कि बिल्डर ने सोसाइटी के मेन्टेन्स की ज़िम्मेदारी Y G Estate को दे रखी है। संजय शर्मा और अन्य रेसिडेंट्स ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया कि नए किरायेदार से गेट माध्यम के नाम पर दो हज़ार रुपया अवैध लिया जा रहा है।

गेट पास बनवाने के लिए 15 दिन का किराया पहले भरना पड़ता है और बाद में दो हज़ार की रकम जमा करके गेट चालान बनता है। लोगों ने पुलिस को बताया कि अवैध वसूली के कारण मकान मालिक परेशान है।
ACP ने पूरे मामले की जांच पुलिस को दी। जांच के दौरान पुलिस को कई सबूत पैसे लेने के मिले है। पुलिस ने बिल्डर से दो टूक कह दिया है कि अगर ये वसूली बंद नहीं हुई तो गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी। भरत सिंह नाम के पुलिसकर्मी ने निवासियों को बता दिया है कि दो हज़ार की रकम कोई भी किरायदार गेट पास के नाम पर बिल्डर को न दें, अगर बिल्डर पैसे मांगता है तो उन्हें सूचित करें। पुलिस फिर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close