साइबर टीम और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी सफलता, क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वालो का पर्दाफाश
नोएडा: साइबर टीम नोएडा और थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बढाने के नाम पर ठगी करने वालो का भंडाफोड़ किया है बता दे ये अमाउन्ट से गोल्ड लोन खऱीदने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने इस अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 2 लाख 12 हजार 400 रूपया, 6 मोबाइल फोन और 3 लाख कीमत का गोल्ड बरामद हुआ है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ठगी करने वाले कुछ गिरोह नोएडा में एक्टिव हैं इसके बाद साइबर टीम नोएडा व थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा लोकल सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बढाने के नाम पर ठगी कर उसी अमाउन्ट से गोल्ड लोन खऱीदने के नाम पर दोबारा ठगी करने वालों को पकड़ा बता दें यह एक संगठित गिरोह है जिसका मुख्य सदस्य भूपेन्द्र अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन माध्यम से सोने की खरीदने का काम 2018 से लगातार कर रहा है। यह शातिर गैंग द्वारा पहले मोबाइल फोन कॉल के जरिए गोल्ड के आभूषण एवं सिक्कों को खरीदने के लिए बात करते थे. इन शातिर अपराधियों द्वारा ज्वेलर्स से बात करने के बाद खऱीदे गए सिक्कों एवं आभूषण की ऑनलाइन पेमेंट कर देते थे। तथा दुकानदार को ये बताता है कि कल अमूक नाम का व्यक्ति आप से अपनी आईडी दिखाकर सिक्के एंव अभूषण की डिलीवरी ले लेगा। इसके बाद यह शातिर गैंग लोगों के साथ धोखाधडी कर यह बैंक से जानकारी ले कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उससे ठगी करके और उस अमाउन्ट को ऑनलाईन होल्ड करा देते थे।
ठीक उसी समय, होल्ड कराए गए अमाउन्ट से किसी अन्य ज्वैलरी शॉप पर कॉल करके उतने ही अमाउन्ट का गोल्ड कॉइन खरीद लेते थे। गोल्ड कॉइन लेने के लिए यह पोर्टल एप का इस्तेमाल करते थे इसमें एक साथ दो लोगों के साथ ठगी की जाती थी। इस गिरोह का कोई भी स्थाई ऑफिस नहीं था, यह देश के किसी भी क्षेत्र से अपने कार्य को अंजाम देते थे।