Noida Big Breaking: अब प्राधिकरण पहुंचे किसान, किसान नेता सुखवीर खलीफा ने संभाली आंदोलन की कमान
नोएडा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अब नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंच गए है। किसानों की प्राधिकरण पहुँचने की खबर पर पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया है।
किसानों ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर डेरा डाला था। किसानों ने नोएडा के महामाया फ्लाइओवर से नोएडा सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस तक तिरंगा यात्रा निकाली। किसानों का कहना था कि कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भी भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस तिरंगा यात्रा में 81 गाँव के किसानों ने शिरकत कर यात्रा को सफल बनाया।
5 और 10 प्रतिशत का प्लॉट और 64 प्रतिशत का मुआवजा और आबादी का संपूर्ण समाधान के लिए किसानों ने इस तिरंगा यात्रा को निकाला यात्रा नोएडा सेक्टर 19 के सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर पहुंची। सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में किसानों ने पंचायत लगाकर अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की। यह तिरंगा यात्रा भारतीय किसान यूनियन, टिकैत
के बैनरतले की गयी।
दोपहर बाद किसान नोएडा में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। नोएडा के डीसीपी भी पुलिस बल लेकर नोएडा प्राधिकरण पहुंच गए। किसान नेता सुखवीर खलीफा मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने की कोशिश की। किसानों ने पुलिस अधिकारी की एक नहीं सुनी और दो टूक कह डाला कि कई बार पुलिस और प्रशासन की बातों में आकर वह आंदोलन को खत्म कर चुके है। वह इस बार किसी भी कीमत पर अपनी मांगों को पूरी होने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।