×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Breaking News : कपड़े खरदीने से पहले कर लें जांच, नोएडा में ब्रांड के नाम पर नकली कपड़े बेचने वाले दंपति धरे गए

नोएडा : अगर आप ब्रांड कंपनियों के कपड़े पहनने के शौक़ीन हैं और सस्ते पैसों के प्रलोभन में आकर ब्रांड कंपनियों के कपड़े खरीद रहे हों तो जांच लें। क्योंकि जो ब्रांड आप पहन आप पहन रहे हैं, वो नकली भी हो सकते है। नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है, जो नकली कपड़े ब्रांड कम्पनियों के नाम पर बेच रहे थे। पुलिस ने उनके पास से ब्रांड कंपनी के स्टीकर कपड़े बरामद किये है।

Federal Bharat :नोएडा हाट में ब्रांड के नाम पर नकली कपड़े बेचने वालों को पकड़ने के लिए जाती नोएडा पुलिस।

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गुरुग्राम की एक कंपनी ने पुलिस से शिकायत की थी कि नोएडा हट में एक दंपति पीटर इंग्लैंड और दूसरी अन्य कम्पनियों की स्टीकर लगाकर कपड़े बेच रहे है, ये कपड़े उनकी कम्पनियों के नहीं है। कपड़े जो ग्राहकों को बेचे जा रहे है, वो नकली है। पुलिस ने जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। पुलिस ने सिद्धार्थ और उसकी पत्नी एकता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 240 नकली पेंट आरोपियों के पास से बरामद की है।

ब्रांड के नाम पर न लें सस्ते कपड़े

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम्पनियों का कहना है कि किसी भी प्रदर्शनी में कंपनी अपने कपड़े नहीं बेचती है। अगर कोई भी सस्ते पैसे में कपड़े बेचता है तो शक होने पर कंपनी को सूचित कर सकते है। कंपनी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close