Noida Big Breaking बिल्डरों से 26 हज़ार करोड़ की वसूली के लिए सख्त हुआ नोएडा प्राधिकरण, पैसा नहीं देने वाले बिल्डरों के खिलाफ की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की घोषणा
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ( Noida Authority ) के नए सीईओ ( CEO ) ने शुक्रवार को बिल्डरों से वसूली के लिए सख्त कदम उठा लिए है। जो बिल्डर प्राधिकरण का पैसा नहीं दे रहे है, ऐसे बिल्डरों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है।
नोएडा में करीब 60 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी ( Group Housing Society ) के मालिकों पर नोएडा प्राधिकरण का 26 हज़ार करोड़ बकाया है। शुक्रवार को सभी बिल्डर को प्राधिकरण के नए सीईओ ने बैठक में बुलाया था। इस बैठक में करीब 24 बिल्डर और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। सीईओ ने कहा कि जो बिल्डर पैसे नहीं दे रहा है, उसके प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण बकाया का बोर्ड लगाएगा, जिससे वो लोगों को धोखा देकर फ्लैट या कमर्शियल प्रोजेक्ट न बेच सके। इसके अतिरिक्त समाचार पत्र और टीवी में भी बिल्डर ( Builder) के खिलाफ प्राधिकरण विज्ञापन ( Advertisement ) निकालेगा। इस सब के अतिरिक्त बिल्डरों को हिदायत दी गयी कि बायर्स की समस्याओं को गंभीरता के साथ पूरा करें।
लिफ्ट ख़राब हुई तो बिल्डर पर रिपोर्ट दर्ज़ कराएगा नोएडा प्राधिकरण
बैठक में बिल्डरों को दो टूक कह दिया गया है कि अगर किसी भी जगह से लिफ्ट ख़राब होने की शिकायत आती है तो बिल्डर के खिलाफ प्राधिकरण रिपोर्ट दर्ज़ कराएगा। बता दें कि नोएडा 137 की पारस टीयरा सोसाइटी में लिफ्ट का तार टूटने से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी थी। दो दिन पहले नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में लिफ्ट ख़राब हो गयी थी।