×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Big Breaking : नोएडा में बड़ा हादसा, बिजली का तार गिरा, एक की मौत, कई गंभीर, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

नोएडा : नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। सेक्टर-24 थाना इलाके में बिजली के खम्भे में करंट दौड़ आया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की सूचना है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए है।
सेक्टर 24 में ईएसआई अस्पताल के पास रविवार रात बिजली के एक खम्भे में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। ये हादसा उस वक़्त हुआ जान बिजली विभाग के लोग काम कर रहे थे और बिजलीकर्मियों ने बिजली बंद नहीं की। करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल है।

नोएडा के एसीपी सेकेंड सुशील गंगा प्रसाद ने बताया, “रविवार की शाम 6:45 बजे ईएसआईसी अस्पताल के बाहर ठेकेदार के सात लोग स्ट्रीट लाइट के खंभे सड़क पर लगा रहे थे। इस दौरान ऊपर से जा रही 11 हजार केवीए की लाइन की चपेट में सारे सात लोग आ गए। बिहार के अररिया जिले निवासी 25 वर्षीय दिलकश राजा की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर नौ में रहने वाला दिलकश राजा ठेकेदार के साथ बिजली मरम्मत का काम करता था। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। राहगीरों से सूचना मिलते ही एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close