सीमा के बाद बांग्लादेश से आई सोनिया अख़्तर ने पेश किए निकाह के सबूत, जाँच में बड़ा खुलासा
नोएडा: बांग्लादेशी महिला सोनिया अख़्तर और उसके कथित प्रेमी के केस की जाँच में बड़ा खुलासा हुआ है । महिला ने जाँच अधिकारी को निकाह के सबूत सौंप दिए है । महिला का कहना है कि वह भारत में ही अपने पति के साथ रहना चाहती है ।
सीमा हैदर का मामला अभी थमा नहीं था कि अब बांग्लादेश निवासी महिला अपने एक साल के बेटे के साथ पति को ढूंढने नोएडा पहुंच गई। फ़ेडरल भारत ने सोमवार रात खबर में बताया था कि सौरभ तिवारी नामक युवक ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया। अब सौरभकांत उसे बांग्लादेश छोड़ वापस भारत आ गया। इस शादी से महिला को एक बेटा भी हुआ। महिला का कहना है की पहले से शादी शुदा होते हुए उसने छिपाकर मुझसे फिर शादी की।
आखिरकार क्या है पूरा मामला
बांग्लादेशी महिला ने नोएडा पुलिस में शिकायत की थी कि नोएडा के रहने वाले सौरभ ढाका में काम करता था । इस दौरान उसने महिला से शादी की । शादी करने के बाद उन दोनों को एक बच्चा भी हुआ । इसके बाद वो भागकर वापस भारत आ गया। इसी के साथ महिला ने पुलिस को ये भी बताया है कि सौरभ पहले से ही दो बच्चों का बाप है।
पुलिस के मुताबिक पासपोर्ट वीजा और शादी के प्रमाण उपलब्ध है। सौरवकांत तिवारी पिछले 6 महीने से सोनिया अख्तर से दूरी बनाए हुए है। सौरव के साथ रहने की जिद पर अड़ी सोनिया अख्तर ने बताया कि सौरव बांग्लादेश के ढाका में एक MNC कम्पनी में 2017 से 2021 तक जॉब करता था। अभी फिलहाल सौरव कांत तिवारी सोनिया से बात नहीं करता सोनिया ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह उसके साथ रहना चाहती है । सौरव कांत तिवारी वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहता है फिलहाल इस पूरे मामले में डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव के नेतृत्व में एसीपी सुरक्षा जांच कर रही हैं। सौरभ अभी पुलिस और मीडिया से दूरी बनाए हुए है । महिला को अभी सेक्टर 62 सेंटर वन पर रखा गया है । पुलिस सुरक्षा में तैनात महिला को मीडिया से अभी मिलने नहीं दिया जा रहा है । सीमा हैदर के बाद अब सोनिया अख्तर चर्चा में बनी हुई है।