आज की सबसे बड़ी खबर : जाम से आग बबूला हुईं पुलिस कमिश्नर, सड़कों पर उतारे डीसीपी, बोलीं जाम दिखा तो खैर नहीं
नोएडा : नोयडावासियों के लिए आज सबसे बड़ी खबर है। शुक्रवार को कई जगहों पर भारी जाम की शिकायतें सुनकर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने दो डीसीपी और एक अन्य कई अधिकारियों को जाम खुलवाने के लिए सड़कों पर उतार दिया। पुलिस कमिश्नर से थानाध्यक्षों को दो टूक कह दिया है कि जाम मिला तो खैर नहीं।
जिला गौतम बुध नगर के नोएडा में ममूरा से सेक्टर 71 वाली रोड पर सुबह से ट्रक से सामान गिर जाने के कारण पूरे नोएडा की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी थी। कई जगह आज जाम लगने के कारण पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव को जाम मुक्त प्लान देने को कहा और खुद सडकों पर उतरने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद आनन फानन में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव, एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा, सेक्टर 20 थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ जाम खुलवाते हुए दिखाई दिए। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से डीपी अनिल यादव खुद मौके पर अधिकारियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। अनिल यादव ने खुद सड़कों पर जाकर स्थिति का जायजा लेते दिखाई दिए।
जाम मुक्त नोएडा बनाने के लिए बनानी होगी योजना
नोएडा को जाममुक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस को योजना बनानी होगी। बता दें कि शाम को ऑफिस बंद होने के बाद 6 से 10 बजे तक नोएडा की अधिकतर सड़कें जाम में तब्दील हो जाती हैं। यातायात कर्मियों के पास भी कोई ठोस योजना जाम को खुलवाने के लिए नहीं होती है। यही कारण है कि जाम खुलवाने के लिए शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को अधिकारियों को सड़कों पर उतारना पड़ा। उम्मीद है कि यातायात पुलिस जल्दी नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर नोएडा को जाममुक्त बनाने के लिए कोई योजना बनाएगी।