Noida Breaking News : ट्विन टावर की जमीन पर बनाया गया ‘विजयपथ’ , आज के दिन एक साल पहले गिराई गयी थी भ्रष्टाचार की इमारत,जिम्मेदार अधिकारियों पर नहीं की गयी कार्रवाई
नोएडा : एक साल पहले जिस भ्रष्टाचार की इमारत को गिराया गया था, उसे एक साल पूरा हो गया है। सोमवार को ट्विन टावर की जमीन पर ‘विजयपथ’ बनाया गया है और सन्देश दिया गया है कि सामने वाला कितना भी ताकतवर न हो, आप अपनी लड़ाई जारी रखें, सफलता एक दिन जरूर लगेगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 28 अगस्त 2022 को ट्विन टावर को गिराया गया था। आज एक साल पूरा होने के बाद अमरोल्ड कोर्ट के Aoa के अध्यक्ष USB तेवतिया ने बताया कि इस कार्रवाई से लोगों को राहत मिली। सोसाइटी में हवा पानी सब ठीक से मिल रहा है। तेवतिया ने कहा कि इन टावरों के ध्वस्त होने से एक अच्छा संदेश समाज ओर बिल्डरों के बीच गया है। अभी जो इन टॉवरों को स्थापित कराने में लिप्त अधिकारी थे, उन पर जब प्रभावी कार्यवाही होगी तो ये भी बड़ा संदेश जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD सौम्या श्रीवास्तव इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे है। एक साल बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है।