उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

लप्पू सा, झींगुर सा सचिन कहने वाली मिथलेश भाटी के खिलाफ होने वाली महापंचायत पर पुलिस ने फेरा पानी, आयोजकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

ग्रेटर नोएडा: सचिन मीणा को लप्पू सा बोलने वाली मिथिलेश भाटी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए रखी गयी महापंचायत को पुलिस ने रुकवा दिया है । पुलिस ने आयोजकों को भी हिरासत में ले लिया है ।
ग्रेटर नोएडा में मिर्ज़ापुर गाँव में मिथलेश भाटी के खिलाफ आज पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें आसपास के गांव के लोग शामिल होने वाले थे । इस महापंचायत का उद्देश्य था सचिन मीणा को इंसाफ दिलाना और जो उसके सम्मान को ठेस पहुंची है उसकी भरपाई करना।

ग्रेटर नोएडा में हो रही महापंचायत की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आयोजकों को हिरासत में ले लिया है । आपको बता दें सीमा हैदर जब पाकिस्तान से भारत आई थी तब सचिन मीणा को लेकर मिथिलेश भाटी ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जो ट्रेंड करने लगी ।इन शब्दों पर कई गाने भी बने ।लोगों ने इसको मनोरंजन का साधन बना लिया और सचिन मीणा को इन शब्दों से ठेस पहुंची जिसके लिए आज महापंचायत का आयोजन किया गया था।

हिरासत में लिए लोगों को वीडियो में बोलते सुना जा सकता है कि हम कमजोर हैं इसलिए हमारे साथ पुलिस ऐसा कर रही है । वो दबंग हैं तो उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होगी और हम लोग अपनी बात भी नहीं रख सकते।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close