उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा
Noida Breaking : नोएडा प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन, इस सेक्टर में कराड़ों की जमीन कराई मुक्त
नोएडा : नोएडा के नवनियुक्त सीईओ ने शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेंट्रल नोएडा के एक सेक्टर में कराड़ों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
डा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर अब जगह-जगह पर अवैध अतिक्रमण पर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। नोएडा के सेक्टर 78 में नोएडा प्राधिकरण की टीम पहुंची और करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की वजह से विरोध करने वाले बैरंग लौट गए।