दिल्ली

G20 Summit 2023: मेट्रो में यात्रा करने से पहले ध्यान दें, सुरक्षा के कारण ये मेट्रो स्टेशन के इंट्री गेट रहेंगे बंद ।

नोएडा : G20 समिट के लिए देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। सरकार ने दिल्ली को G 20 के लिए दुल्हन की तरह सजाया है। आगामी कुछ दिनों में दिल्ली में कई देशों के सम्मानित लोग दिल्ली में होंगे, जिसके लिए सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए कई रास्तों को भी बंद किया गया है। इसी के साथ कई मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे। आठ सितम्बर से दस सितम्बर तक सफर करने से पहले कुछ मेट्रो स्टेशन के एंट्री पॉइंट को पूरी तरह बंद रखा गया है।

खान मार्किट मेट्रो स्टेशन
कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन
लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन
जंगपुरा मेट्रो स्टेशन
आश्रम मेट्रो स्टेशन
बाराखंबा मेट्रो स्टेशन
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन
इंद्रप्रस्था मेट्रो स्टेशन
मोती बाग मेट्रो स्टेशन
बीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन
मुनिरका मेट्रो स्टेशन
आरके पुरम मेट्रो स्टेशन
IIT और सदर बाजार कैन्टोमेंट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद रहेगा

इनमें सुप्रीम कोर्ट के सभी प्रवेश द्वार पूरी तरह बंद रहेंगे बाकी के स्टेशन के कुछ एंट्री गेट बंद रहेंगे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close