Word cup 2023: भारतीय टीम में होंगे ये 15 खिलाड़ी, देखिए किन्हें मिली जगह
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान हो गया है । बीसीसीआई की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी ने 15 सितंबर को भारतीय टीम का ऐलान किया है। टीम सिलेक्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप से बाहर होना कैसा होता है मैं इसको समझता हूं । इसलिए मुझे पता है कि जो इसका हिस्सा नहीं है उसे कैसा लग रहा होगा ।
टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर बतौर दो पेस ऑलराउंडर और अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के तौर पर दो स्पिनर ऑलराउंडर को चुना है । रोहित शर्मा ने इस दौरान साफ कहा कि प्लेइंग 11 में किसी भी खिलाड़ी को जगह देने के पीछे तीन चीज देखी जाएगी। उस खिलाड़ी की मौजूदा फॉम,मौजूदा प्रदर्शन और विरोधी टीम।
आईसीसी नियम के मुताबिक आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए कोई भी देश अपनी टीम में 28 सितंबर तक बदलाव कर सकता है । 5 सितंबर को 15 सदस्य टीम का नाम आईसीसी को हर टीम को भेजना होगा, लेकिन उसमें बदलाव आप 28 सितंबर तक कर सकते हैं।
बता दें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाना है । भारत को अपना पहला वर्ल्ड कप मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जो चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा । वर्ल्ड कप में सभी टीमों को नौ नौ मैच खेलने होंगे ।आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत की 15 सदस्य टीम
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
इशांत किशन
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षत पटेल
कुलदीप यादव
शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी