उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

G20 समिट से जुड़े 5 अहम सवाल, जिनके मिलेंगे आपको यहाँ जवाब ?

नोएडा : निवार से दिल्ली में G20 समिट होने जा रहा है। सड़कों पर प्रतिबंध तो लगा है, मगर लोगों के मन में कई सवाल है जो सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे हैं। लोगों को परेशानी हो रही है, हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस साफ कह चुकी है कि एनडीएमसी को छोड़कर सारे इलाके पूरी दिल्ली में खुलेंगे। कुछ ऐसे सवाल जिनके जवाब आप जानना चाह रहे है तो आपको यहाँ जवाब मिल सकते है।

क्या पूरी दिल्ली में आवाजाही करने में रोक रहेगी ?

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी एनडीएमसी के कुछ इलाके छोड़कर दिल्ली पूरी तरह खुली रहेग। यह प्रगति मैदान और उसके आसपास का इलाका है। रिंग रोड के जरिए आप नई दिल्ली के प्रतिबंधित इलाके में नहीं जा सकते।

एनसीआर से दिल्ली आने जाने में दिक्कत होगी क्या ?

आप एनसीआर के किसी भी शहर से दिल्ली आ जा सकते हैं। बस आप नई दिल्ली की प्रतिबंधित इलाकों में प्रवेश नहीं कर सकते।

क्या सभी स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे ?

एनडीएमसी इलाकों में आने वाले सभी निजी और सरकारी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहने वाले हैं. दिल्ली के बाकी हिस्सों में ऑफिस खुले रहेंगे। वहीं दिल्ली सरकार ने रविवार तक पूरी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है।

इमरजेंसी में नई दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को ले जा सकते हैं ?
बिल्कुल इमरजेंसी हो जाने पर किसी भी तरह की कोई भी रोक नहीं है, आपको सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़े कागज दिखाने होंगे

क्या दिल्ली में सार्वजनिक वाहन चलेंगे?
पूरी दिल्ली में हर किसी दिन की तरह से सार्वजनिक वाहन जैसे मेट्रो, बस, ऑटो, कैब चलेंगे।

क्या सुबह 4 बजे से मेट्रो मिलेगी?
G20 सम्मेलन के दौरान मेट्रो सबसे ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक रहने वाली है। दिल्ली एनसीआर में 8 से 10 सितंबर के दौरान मेट्रो के परिचालन में कोई भी पाबंदी नहीं है ,केवल सुप्रीम कोर्ट का मेट्रो स्टेशन को 3 दिन के लिए बंद रखा गया है बाकी मेट्रो स्टेशन बाकी दिन की तरह नॉर्मल रहेंग। मेट्रो तड़के सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान लगभग 5 से 10 मिनट के लिए कुछ गेटों को बंद रखा जा सकता है। मगर यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे जाना चाहते हैं आप मेट्रो का सफ़र करे तो उत्तम रहेगा।

नई दिल्ली को छोड़कर भारतीय बाजार खुलेंगे क्या ?

सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली को छोड़कर दिल्ली के सारे इलाकों के बाजारों का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। नई दिल्ली क्षेत्र के कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपद गुजराती मार्केट और पालिका बाजार आदि बंद रहेंगे नई दिल्ली इलाके में केवल आवश्यकता की वस्तुएं मिलेंगे। जैसे राजन दूध फल सब्जी दवाइयां आदि की दुकान खुली रहेगी

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close