सोनिया अख्तर को बड़ी सफलता, बंगलादेश की पीएम शेख हसीना ने नरेंद्र मोदी के सामने उठाया मामला
नोएडा: बांग्लादेश की रहने वाली सोनिया अख्तर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अब इस पूरे मामले में वकील एपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है कि हालही में ही G20 समिट का आयोजन दिल्ली में हुआ था, जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी शिरकत की थ। अब वकील एपी सिंह की मानें तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोनिया अख्तर की गुहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखी है। ये खुलासा करने वाले वकील एपी सिंह एपी सिंह भारत के जाने-माने वकील हैं वो पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का केस लड़ रहे हैं।
मई 2023 में सोनिया अख्तर नोएडा आई थी। मगर इंसाफ की राह देखते देखते बांग्लादेश वापस चली गई थी। वह रेणु सिंह के संपर्क में आई, फिलहाल वो उनके घर में रह रही है। सोनिया छह महीने का वीजा लेकर बांग्लादेश से भारत आई है। उसने बंगलादेश हाई कमान से गुहार लगाई थी, जिसकी तर्ज पर बंगलादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री से इस सिलसिले पर बात की है।
पूरा मामला नोएडा का है, जहां सोनिया का आरोप है कि सौरभ ने बांग्लादेश में उससे शादी की और अपना धर्म भी परिवर्तन किया उसके पास शादी के सारे सबूत हैं फिलहाल पति सौरभ कांत से पूछताछ पुलिस कर रही है और जांच कर रही है बता दे सोनिया अपने एक डेढ़ साल के बेटे के साथ नोएडा में ही फिलहाल रह रही है सोनिया और सौरभ की उम्र में करीब 15 साल का फर्क है दूसरी ओर सौरभ का कहना है कि सोनिया उसको बांग्लादेश में मिली थी जहां उसने उसे हनीट्रैप में फसाया था उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कर उसे मुस्लिम बनाकर शादी कर ली थी जो कि उसकी मर्जी से नहीं हुआ था।