Breaking News: किसानों और प्राधिकरण के बीच बन सकती है बात, प्राधिकरण की तालाबंदी करने से पहले अन्नान फानन में नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की बुलाई बैठक
नोएडा: भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व की तालाबंदी की घोषणा से घबराकर
नोएडा प्राधिकरण ने आनन फ़ानन में किसानों की बैठक बुला ली । अब नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किसानो के साथ बैठक शुरू कर दी है । आज प्रदर्शन कर रहे किसानों की नोएडा प्राधिकरण की नवनियुक्त सीईओ लोकेश एम के साथ बैठक हो रही है । भारतीय किसान परिषद के किसान नेता राहुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं । बुजुर्ग और महिलाएं लगातार किसानों का साथ दे रही हैं । 21 सितंबर को भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण की तालाबंदी की जाएगी और अब नोएडा प्राधिकरण के साथ किसानों की बैठक चल रही है नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम से हमें उम्मीद है कि किसानों की समस्याओं का समाधान होगा ।
आपको बता दें कि सुखबीर खलीफा व उनके साथी अभी नोएडा सेक्टर 6 नोएडा प्प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के साथ बैठक कर रहे हैं । साथी किसान नेता राहुल यादव ने साफ-साफ कहा कि अगर नोएडा प्राधिकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आने वाले 21 सितंबर को हम पूर्ण तालाबंदी करेंगे, किसानों की मांग है कि पूर्ण आबादी का निस्तारण किया जाए साथ ही 10 परसेंट के प्लॉट दिए जाएं।