उत्तर प्रदेश को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाला पुलिस मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। अपराधी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।
अयोध्या के कलिंदर क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और एसटीएफ की महिला सिपाही के साथ दरिंदगी करने वाले अपराधी और उसके दो दोस्तों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी अनीस की गोली लगने से मौत हो गयी। जबकि
आजाद और एक अन्य आरोपी घायल हो गए। घायल दोनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं के कई मुकदमें दर्ज़ है।
30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर प्राण घातक हमला :
30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला किया गया था। घटना के बाद प्रयागराज उच्च न्यायालय ने खुद संज्ञान लिया था और विवेचना एसटीएफ को ट्रांसफर की गई थी। अपराधियों को पकड़ने के लिए जीआरपी, अयोध्या और गोंडा जनपद की टीम लगाई गई थी। समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और अपराधियों पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।