×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Home Vastu Tips: अगर परिवार के साथ रहना चाहते हैं सुखी तो आज कर दें घर से इन चीजों को विदा, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

नोएडा : हर कोई आज के दौर में अपने परिवार के साथ खुश रहना चाहता है और धनवान बनने का सपना हर किसी का है, पर अचानक आपका जीवन चलते-चलते रुक सा जाता है। आपका कारोबार अचानक से थम जाता है और आपके घर के लोग पहले बहुत खुश रहते थे, अचानक से उनका और आपके घर का माहौल तनावपूर्ण हो रहा है तो उसके पीछे बड़ा कारण वास्तु हो सकता है । कुछ चीज ऐसी हैं जो आपके घर में तनाव बढ़ाती हैं । वास्तु के दृष्टिकोण से इन चीजों को कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए।

इन चीजों को घरों के अंदर नहीं रखना चाहिए

– आमतौर पर आप अपने मंदिर में देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित करते हैं पर वह मूर्तियां कई बार टूट जाती हैं और चटक जाती हैं मतलब खंडित हो जाती है इन मूर्तियों को तत्काल प्रभाव से जल में प्रभावित करके दूसरी मूर्तियां लगा लें ।

– कभी भी घर में टूटा हुआ कांच मतलब शीशा ना रखें अगर कांच में जरा सी दरार है तो उसे तुरंत बदलवाना चाहिए यह आपके घर में तनाव बढ़ता है।

– आपके घर में मकड़िया जाल बना लेती हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाए घर की साफ सफाई पर खास ध्यान दें नहीं तो यह आपके जीवन में भी जाले लगा देती है।

– अपने घर में पुराने जूते चप्पल या फटे पुराने कपड़े ना रखें जो इस्तेमाल नहीं होते और पुराने हैं अपने घर से उन्हें विदा कर दें नहीं तो मां लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है।

– अगर आपके घर में बंद पड़े ताले रखे हैं जिनकी चाबियों का कोई अता पता नहीं है तो ऐसे तालों को घर से हटा दें नहीं तो ये आपकी तकदीर का ताला भी बंद कर देते हैं।

– अगर आपके घर में कुछ कांटेदार, मुरझाए और सूखे हुए पेड़ हैं तो उन्हें घर से दूर कर देना चाहिए वह आपके भाग्य में रुकावट बनते हैं।

– अपने घर में कभी भी महाभारत या युद्ध जैसी कोई तस्वीर ना लगाएं ऐसी तस्वीरें घर में क्लेश को बढ़ावा देती है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close