मेनका गांधी के विवादित बयान से गरमाई राजनीति, हिंदूवादी नेता और धर्म गुरुओं ने मेनका के खिलाफ खोला मोर्चा
नोएडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और और सांसद मेनका गांधी एक बार फिर अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मेनका गांधी ने जो बयान दिया है,उसको लेकर कई हिंदूवादी संगठन और नेताओं ने उनके खिलाफ़ आवाज़ उठा कर इस बयान को निंदनीय करार दिया है। महिला सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सांसद मेनका गांधी इस्कॉन की गौशालाओ पर बयान देती हुए गंभीर आरोप लगा रही हैं। वायरल वीडियो में वो कह रही हैं कि इस्कॉन की गौशलाओ में दूध देने वाली गाय ही राखी जाति है। उन्होंने एक गौशाला का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो उसमें गई तो वहां एक भी बछड़ा नहीं था और न ही कोई कमजोर गाय थी। इस पूरे मामले पर अभी इस्कॉन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, पर कई हिंदूवादी नेता इस बयान को लेकर मेनका गांधी के खिलाफ मोर्चा खौल दिए है।
धोखेबाज इस्कॉन कसाइयों को बेचता है गाय – मेनका गांधी
मेनका गांधी ने इस्कॉन को बताया सबसे बड़ा धोखेबाज,वीडियो हुआ वायरल#breakingnews #ManekaGandhi #bjpleader #topnews #ISKCON @ISKCONNOIDA pic.twitter.com/RoB2nST3fO
— Federal Bharat (@FederalBharat) September 27, 2023
आंध्र प्रदेश का जिक्र करते हुए मेनका गांधी कह रही हैं कि इस्कॉन कसाइयों को गाय बेचता है और साथ ही उन्होंने कहा इस्कॉन देश का सबसे बड़ा धोखेबाज है। इसके बाद कई हिंदूवादी नेताओं ने मेनका के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।
हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया निंदनीय
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेनका गांधी का बयान निंदनीय है। इस्कॉन श्री प्रभुपाद जी द्वारा स्थापित एक धार्मिक संस्था है, जिसमें पूरे विश्व में सनातन धर्म में का प्रचार प्रसार किया है। पूरी संस्था पर धोखेबाज और गौ तस्कर जैसे आरोप लगाना निंदनीय है।मेनका गांधी अपने शब्द वापस लें , नहीं तो हिंदू विरोधियों को सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का मौका मिलेगा।
मेनका गांधी के दिए बयान पर सनातनी आस्था मां ने कही बड़ी बात
धर्म गुरु आस्था मां ने मेनका गांधी के दिए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बोला कि अपने चेहरे चमकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल देते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई सनातनी होकर कैसे गऊ माता को काट सकता है ,जो कृष्ण भगवान को मानता है वो कभी गौ तस्कर नहीं हो सकते।
मेनका गांधी के बयान पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रवक्ता का बयान
विश्व हिंदू महासंघ के प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी ने कहा कि इस्कॉन एक ऐसी संस्था है, जिसमें समूचे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया को भगवान कृष्ण से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सांसद का ये बयान उनके किए गए कार्यों को पल भर में धूमिल कर देता है। लिहाज़ा भक्तों की भावनाओं को देखते हुए इस बयां को वापस लेना चाहिए।