×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मेनका गांधी के विवादित बयान से गरमाई राजनीति, हिंदूवादी नेता और धर्म गुरुओं ने मेनका के खिलाफ खोला मोर्चा

नोएडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और और सांसद मेनका गांधी एक बार फिर अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मेनका गांधी ने जो बयान दिया है,उसको लेकर कई हिंदूवादी संगठन और नेताओं ने उनके खिलाफ़ आवाज़ उठा कर इस बयान को निंदनीय करार दिया है। महिला सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सांसद मेनका गांधी इस्कॉन की गौशालाओ पर बयान देती हुए गंभीर आरोप लगा रही हैं। वायरल वीडियो में वो कह रही हैं कि इस्कॉन की गौशलाओ में दूध देने वाली गाय ही राखी जाति है। उन्होंने एक गौशाला का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो उसमें गई तो वहां एक भी बछड़ा नहीं था और न ही कोई कमजोर गाय थी। इस पूरे मामले पर अभी इस्कॉन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, पर कई हिंदूवादी नेता इस बयान को लेकर मेनका गांधी के खिलाफ मोर्चा खौल दिए है।

धोखेबाज इस्कॉन कसाइयों को बेचता है गाय – मेनका गांधी

 

आंध्र प्रदेश का जिक्र करते हुए मेनका गांधी कह रही हैं कि इस्कॉन कसाइयों को गाय बेचता है और साथ ही उन्होंने कहा इस्कॉन देश का सबसे बड़ा धोखेबाज है। इसके बाद कई हिंदूवादी नेताओं ने मेनका के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया निंदनीय

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेनका गांधी का बयान निंदनीय है। इस्कॉन श्री प्रभुपाद जी द्वारा स्थापित एक धार्मिक संस्था है, जिसमें पूरे विश्व में सनातन धर्म में का प्रचार प्रसार किया है। पूरी संस्था पर धोखेबाज और गौ तस्कर जैसे आरोप लगाना निंदनीय है।मेनका गांधी अपने शब्द वापस लें , नहीं तो हिंदू विरोधियों को सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का मौका मिलेगा।

मेनका गांधी के दिए बयान पर सनातनी आस्था मां ने कही बड़ी बात

धर्म गुरु आस्था मां ने मेनका गांधी के दिए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बोला कि अपने चेहरे चमकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल देते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई सनातनी होकर कैसे गऊ माता को काट सकता है ,जो कृष्ण भगवान को मानता है वो कभी गौ तस्कर नहीं हो सकते।

मेनका गांधी के बयान पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रवक्ता का बयान

विश्व हिंदू महासंघ के प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी ने कहा कि इस्कॉन एक ऐसी संस्था है, जिसमें समूचे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया को भगवान कृष्ण से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सांसद का ये बयान उनके किए गए कार्यों को पल भर में धूमिल कर देता है। लिहाज़ा भक्तों की भावनाओं को देखते हुए इस बयां को वापस लेना चाहिए।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close