स्वच्छ भारत दिवस की मुहीम में सोशल लेब के साथ जुड़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली में मैराथन में लिया भाग
दिल्ली : स्वच्छ भारत दिवस की मुहीम में एनजीओ सोशल लेब के साथ शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और सांसद मीनाक्षी लेखी ने मैराथन में भाग लिया।
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सड़कों पर कूड़ा उठाते नजर आये। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। सफाई करें और स्वस्थ भी रहे। इस बीच आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल जो दिल्ली की सड़कों को साफ करने का दावा करते हैं जबकि पैसा केंद्र सरकार की ओर से आ रहा है । एलजी का बहुत बड़ा योगदान है दिल्ली की सफाई में। कार्यक्रम के आयोजक सोशल लेब के फाउंडर साहिल अरोड़ा ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहीम के तहत स्वच्छता का सन्देश देने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों नेताओं ने भाग लिया। बाद में दोनों नेताओं ने एनजीओ के कार्यकर्ताओं के साथ कूड़ा भी उठाया। आयोजक साहिल अरोड़ा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।