Big Breaking : गांधी जयंती पर फिर गाजीपुर बॉर्डर पहुँचे किसान, ये है मामला
ग़ाज़ियाबाद : गाजियाबाद के गाजीपुर यूपी गेट बॉर्डर पर सोमवार को एक बार फिर किसान पहुँच गए । किसानों ने
बॉर्डर पर यज्ञ व हवन किया और शहीद किसानों को याद भी किया ।
2018 में किसानों ने हरिद्वार से पैदल यात्रा निकली थी। 2 अक्तूबर 2018 को किसान यूपी गेट पहुंचे थे और यहां से पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली गांधी जी की समाधि पर जाना था, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर पर बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोका दिया गया था।
बीच में रोके जाने पर किसानों का दिल्ली पुलिस से टकराव हुआ था और किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस से हुए टकराव में कई किसान घायल हुए थे। किसानों के कई टैक्टर भी उस दौरान टूट गए थे, जिसके बाद किसानों द्वारा यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर का नाम किसान क्रांति गेट के रूप में नामांकरण किया गया था। उस घटना के विरोध में किसान आज के दिन यहां इकट्ठा होकर किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाते हैं और बॉर्डर पर ही हवन करते है।
कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ।