गांधी जयंती के मौके पर सुपरटेक इकोविलेज एक सोसाइटी के निवासियों ने ली एक अनोखी शपथ, सोशल मीडिया पर वीडिओ हो रहा है वायरल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : सुपरटेक इकोविलेज एक सोसाइटी में आज गाँधी जयंती के अवसर पर निवासियों ने “एक कदम स्वच्छता की ओर” के दृढ़ संकल्प के साथ स्वच्छता मिशन का शुभारंभ किया। निवासियों ने स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को दुहराया और सोसाइटी और आस पास के स्थान को स्वच्छ बनाने के लिए और समाज के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने कि शपथ ली। शपथ का यह वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । स्वच्छता अभियान में सोसाइटी के निवासियों के साथ साथ फैसिलिटी और सफाई कर्मी स्टाफ ने भी हिस्सा लिया।
ये ली शपथ
इकोविलेज एक निवासी संजय शर्मा और शशि भूषण शाह ने बताया कि सुपरटेक कि लापरवाही से इकोविलेज एक सोसाइटी के बेसमेंट और आस पास कई स्थानों पर कूड़ा, मलवा और जल भराव की समस्या व्याप्त है, जिसकी वजह से यहां मच्छर जनित महामारी का खतरा लगातार बना रहता है। निवासियों कि शिकायत पर YG एस्टेट द्वारा संचालित EV1 फैसिलिटी मैनेजमेंट ने इस संदर्भ में कुछ कदम उठाएं हैं । पर अभी तक उनके प्रयास नाकाम ही साबित हुए हैं। इन सब को देखते हुए सोसाइटी के निवासियों ने निर्णय लिया है कि सोसाइटी के चारों तरफ और बेसेमेंट में सभी गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित कर, उसकी लिस्ट फैसिलिटी प्रबंधन को सौपी जायेगी और समयबद्ध तरीके से ठीक कर सफाई सुनिश्चित करने को कहा जायेगा।
सफाई अभियान को लेकर सख्त निवासी
सोसाइटी निवासियों का ये भी कहना है की ये पूरा पखवाड़ा सोसाइटी में साफ सफाई को समर्पित होगा। प्रतिदिन मॉनिटरिंग होगी और ये स्वच्छता मिशन पूरी सफाई के बाद ही रुकेगी। साथ साथ सोसाइटी के निवासियों में भी सफाई अभियान को लेकर जन जागरण का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर आशुतोष, हिमांशु, शर्मा, नागेंद्र, अरुण गुप्ता, आनंद पाल, विवेक गुप्ता, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, शत्रुधन त्रिपाठी, राजेश कुमार, आशीष बिजपुरिया, गौतम बासु, विजय जी, नीरज गुप्ता, समर जी, प्रवीण जी एवम सोसाइटी के गणमान्य निवासी काफी संख्या में मौजूद रहे।