Ghaziabad News: अस्पताल में शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
गाज़ियाबाद : जिला एमएमजी अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शव मिलने की सूचना मिली ।शव के सर्जिकल विभाग के सामने होने की सूचना अस्पताल के सीएमएस ने सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को रैंप से बाहर निकाला गया ।
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में रैंप के नीचे एक शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी । मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को रैंप से बाहर निकाला । स्थानीय लोगों ने बताया कि बदबू आने पर शव के बारे में पता चला । जबकि पुलिस का कहना है कि शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दो से तीन दिन पुराना है । यह भी हो सकता है कि अस्पताल में किसी वार्ड में भर्ती मरीज का ये शव हो और हत्या कर इसे ठिकाने लगाया गया हो । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
सीएमएस मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल के रैंप के नीचे से बदबू आ रही थी । इस बात की शिकायत को लेकर आसपास के लोग पहुंचे । रैंप के नीचे देखकर पता चला कि यहां शव पड़ा हुआ है । इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस के अनुसार दो-तीन दिन पहले इसकी मृत्यु हो चुकी है ।