×
उत्तर प्रदेशज्योतिबा फुले नगरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

बसपा प्रत्याशी फिरे सिंह नागर की सभा में हंगामा

भोजन खत्म होने की अफवाह से हुआ हंगामा

फ़ेडरल भारत न्यूज़, अमरोहा : बहुजन समाज पार्टी की सभा में खाने को लेकर बसपाई आपस में भिड़ गए, सभा में जमकर हंगामा हुआ, हालाँकि बसपा प्रत्याशी ने हंगामा की बात से इंकार किया है

बसपा ने अमरोहा की हसनपुर विधानसभा से गौतमबुद्धनगर निवासी फिरे सिंह नागर को टिकट दिया है, शनिवार को नगर स्थित नुमाइश ग्राउंड में हसनपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मलेन रखा गया था, सम्मलेन में रागिनी और खाने की भी व्यवस्था रखी गयी थी, खाने के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में किसी ने भोजन खत्म होने की अफवाह फैला दी, खाने की जल्दबाजी में कार्यकर्ता एक दूसरे पर टूट पड़े और हंगामा खड़ा हो गया, बसपा प्रत्याशी फिरे सिंह नागर ने किसी भी तरह के हंगामे से इंकार किया है

Navin Nirmal

नवीन निर्मल पिछले 26 सालों से पेशेवर पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिज़िटल सभी माध्यमों में काम का अनुभव अर्जित किया है। मौजूदा समय में वे फेडरल भारत मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। नवीन का मानना है कि ख़बरों के सभी पक्षों की सटीक विवेचना ही पत्रकारिता का धर्म है।

Navin Nirmal

नवीन निर्मल पिछले 26 सालों से पेशेवर पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिज़िटल सभी माध्यमों में काम का अनुभव अर्जित किया है। मौजूदा समय में वे फेडरल भारत मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। नवीन का मानना है कि ख़बरों के सभी पक्षों की सटीक विवेचना ही पत्रकारिता का धर्म है।

Related Articles

Back to top button
Close