उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितृ हो जाएंगे खुश

नोएडा : हर कोई अपने पित्रों को प्रसन्न करने में लगा है ताकि उनके पितृ उनसे नाराज होकर उन्हें श्राप न दें। मान्यता है पितृ इस समय में पृथ्वी पर आते हैं ताकि उनके वंश उनको तृप्त कर दें। उनके लिए तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोज, श्राद्ध आदि किया जाता है, लेकिन आपको जानना चाहिए कि आप पितृ पक्ष में अपने आहार में बदलाव करके भी उनको खुश कर सकते है। पितृ पक्ष के दौरान आप 5 सब्जियों का सेवन करके पित्रों को खुश कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन सब्जियों को पितृ पक्ष में खाने से हमारे पूर्वज खुश हो जाते हैं।

पितृ पक्ष में कौन सी सब्जियां खानी चाहिए?
जानकारों की मानें तो पितृ पक्ष के समय में नरम सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए। ये भी वजह है जो आपको पितृ पक्ष में 5 सब्जियों भिंडी, केला, आलू, कद्दू (कुम्हड़ा) और मूली खानी चाहिए. अगर आप इनका सेवन करते हैं तो आपके पितृ खुश रहते हैं। तेल का इस्तमाल कम से कम करना चाहिए। शास्त्रों में भी बताया गया है कि पितृ पक्ष के समय में भिंडी का सेवन जरूर करना चाहिए।

पितृ पक्ष में ये सब्जियां न खाएं?

वो सब्जियां, जो बनाते समय पानी छोड़ती हैं, उन्हें नहीं खाना चाहिए। इस तरह से देखा जाए तो तोरी, साग, लौकी आदि नहीं खानी चाहिए। करेले की सब्जी का भी परहेज करते है। पितृ पक्ष के दिनों में हींग का भूलकर भी उपयोग न करें। हींग का उपयोग करने से पितृ नाराज होते हैं। इस समय में आपको मसाला भी नहीं खाना चाहिए या फिर कम से कम खाना चाहिए।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close