×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व कर्मचारी ने दोस्तों के साथ रची फ्लिपकार्ट में चोरी की साजिश, पुलिस ने किया बेनकाब

नोएडा: सेक्टर-57 में फ्लिपकार्ट ऑफिस में चोरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी करने वालों में एक फ्लिपकार्ट का पूर्व कर्मचारी शामिल है। पुलिस ने चोरी के चार लाख पांच हज़ार की नकदी बरामद कर ली है।
क्या है पूरा मामला

पांच अक्टूबर को थाना सेक्टर-58 पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि फ्लिपकार्ट आफिस ए-2, सेक्टर-57, नोएडा के कैशियर सीकेश व कम्पनी के तीन अन्य कर्मचारी नवीन, मोनू, दीपकरात में ऑफिस का ताला लगाकर गए थे, रात की शिफ्ट का कर्मचारी ऑफिस आया तो उसे ऑफिस का शटर खुला मिला और अन्दर देखा कि लॉकर में रखा कैश गायब था। कैमरे चैक करने पर दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर ऑफिस में घुसते व कैश चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58, नोएडा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज पुलिस ने सीकेश, रविन्द्र व अंकित तीनों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किये गए पैसे बरामद किए।

लालच की वजह से किए चोरी

सिकेश ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट कम्पनी मे नौकरी करता था। वो कंपनी में टीम लीडर है और कैश लेन का काम वह ही देखता था। रविवार के दिन दो-दिन का कैश ज्यादा हो जाता है, कम्पनी में लॉकर का कोड ज्यादातर लडकों के पास होता है। इसलिये उसे लालच आ गया, उसने अपने दोस्त रविन्द्र यादव व अंकित कुमार को भी लालच देकर फ्लिपकार्ट की कम्पनी से बाहर की चाबी व लॉकर का कोड नम्बर से कैश व डिलीवरी का सामान चोरी कर लिया था।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close