नोएडा के बॉस की बात मान गए किसान : सीईओ के आश्वासन के बाद अक्टूबर तक स्थगित किया धरना
नोएडा : भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में नोएडा प्राधिकरण पर किया जा रहा धरना अक्टूबर माह तक स्थगित कर दिया गया। सीईओ डॉ. लोकेश एम. के आश्वासन के बाद किसान नेताओं ने यह फैसला लिया। सीईओ ने किसानों को भरोसा दिया कि अक्टूबर माह में ही 10 फीसदी विकसित भूखंड के मुद्दे को बोर्ड मीटिंग में पास कर शासन को अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा।
वादाखिलाफी से नाराज किसानों ने शुरू किया था धरना
गौरतलब है कि भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में पूर्व में 93 दिन चले धरने को नोएडा प्राधिकरण के साथ हुए लिखित समझौते के बाद स्थगित कर दिया गया था। समझौते में नोएडा प्राधिकरण ने कहा था कि सभी किसानों को 10 फीसदी विकसित भूखंड का अधिकार देने के प्रस्ताव को अक्टूबर माह की बोर्ड मीटिंग के माध्यम से शासन को भेज दिया जाएगा। उसके बाद किसानो ने 19 सितंबर को धरना खत्म कर दिया था। लेकिन, सात अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक में किसानों क 10 फीसदी विकसित भूखंड के अधिकार के प्रस्ताव को पास नहीं किया गया। इससे किसान नाराज हो गए और भारतीय किसान परिषद के आह्वान पर किसानों ने 09 अक्टूबर से धरना शुरू कर दिया।
सीईओ की बात पर मान गए किसान
सेक्टर-6 स्थित नोएडा अथॉरिटी पर किसानों के धरने के चौथे दिन सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने किसानों से बात की। उन्होंने भरोसा दिया कि अक्टूबर माह में ही 10 फीसदी के मुद्दे को बोर्ड मीटिंग में पास कर शासन को अनुमोदन के लिया भेज दिया जाएगा। भारतीय किसान परिषद ने आश्वस्त होने के बाद धरने को स्थगित करने का ऐलान किया। किसान नेता ने कहा कि धरना सिर्फ अक्टूबर माह तक स्थगित किया गया है। यदि अब किसानों के साथ वादाखिलाफी हुई तो और बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।