×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अब लिफ्ट हादसा हुआ तो इतने महीने की होगी सजा, ऊर्जा विभाग ने यूपी लिफ्ट एंड एस्केलेटर एक्ट का मसौदा किया तैयार

नोएडा: दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब लिफ्ट एक्ट बनाये जाने को लेकर एक और कदम आगे बढ़ गया है। ऊर्जा विभाग ने यूपी लिफ्ट एंड एस्केलेटर एक्ट का मसौदा तैयार कर लिया है।सरकार से इस ड्राफ्ट के स्वीकृत होने के बाद इसे अगले सत्र में विधानसभा में पारित किया जा सकेगा। फ़ेडरल भारत लगातार लिफ्ट एक्ट बनाने की मांग उठाता रहा है। कानून बनाने के बाद लिफ्ट हादसों को लेकर कुछ हद तक रोक लग सकेगी।

लिफ्ट हादसों को लेकर बनने जा रहा कठोर कानून

ऊर्जा विभाग ने अब यूपी लिफ्ट एंड एस्केलेटर का मसौदा तैयार किया है। बिना पंजीकरण के आप अब लिफ्ट नहीं लगा पाएंगे। इसके साथ ही लिफ्ट या एस्केलेटर हादसे में अब सजा का प्रावधान भी किया गया है। एक लाख का जुर्माना और तीन महीने तक की सजा हो सकती है।

प्रशिक्षित ऑपरेटर रखना होगा अनिवार्य

सरकार लिफ्ट में प्रशिक्षित ऑपरेटर रखना अनिवार्य करने वाली है। घरेलू लिफ्ट को छोड़कर अन्य सभी लिफ्ट में अनिवार्य होगा। लिफ्ट लगाने वाली संस्था को बीमा करना होगा। लिफ्ट के नए कानून को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी कर ली गयी है।

विधानसभा में जल्द पेश होगा बिल

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मसौदा पेश किया जाएग। देश के कई राज्यों में पहले से लिफ्ट एक्ट लागू है। बहुमंजिला भवन में लिफ्ट लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। विद्युत सुरक्षा निदेशालय में आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लिफ्ट लगने के बाद निदेशालय की टीम सुरक्षा ऑडिट करेगी। इसके बाद जाकर आप लिफ्ट लगा पाएंगे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close