उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गौतमबुद्धनगरवासियों को बड़ा तोहफा, बोले, सरकार जल्द दिलाएगी बिल्डरों से फ्लैट
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गौतमबुद्धनगर के उन फ्लैट मालिकों के लिए बड़ी ख़ुशी दी है जो लम्बे समय से अपने फ्लैट का इंतज़ार कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि फ्लैट बायर्स के मुद्दे पर हाई लेवल बैठक चल रही है, सरकार जल्द ही फैसला लेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार फ्लैट मालिकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। इस बाबत सरकार जल्द फैसला लेगी और घोषणा करेगी।
जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण सहित तमाम महत्पूर्ण परियोजनाओं की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ काम की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अगले साल तय समय पर सरकार एयरपोर्ट से उड़ान चाहती है।
विपक्ष केवल मीडिया में, धरातल पर नहीं
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष उत्तर प्रदेश में कही भी नहीं है। केवल मीडिया में विपक्ष की चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 80 सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि यूपी मे बड़े बड़े अपराधियों पर कार्यवाही हो रही है। अपराधी पहले सत्ता के संरक्षण मे होते थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधी विलुप्त हो गए है।
निठारी कांड के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी सरकार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निठारी कांड पर मान्य न्यायालय के फैसले की समीक्षा की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।