वीजा खत्म होने के 12 साल तक साधु बनकर रह रहा था विदेशी, अब पुलिस ने भेजा जेल
मथुरा: उत्तर प्रदेश की इंटेलिजेंस पुलिस की लापरवाही का बड़ा खुलासा हुआ है। एक विदेशी नागरिक पिछले 12 साल से साधु के वेश में रहता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अब 12 साल बाद उसके अवैध तरीके से रहने का खुलासा हुआ तो उत्तर प्रदेश पुलिस के होश फाख्ता हो गए। अब उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
साउथ एण्ड लुगांगो ,फिलीपींस निवासी एक युवक 12 साल पहले टूरिस्ट वीसा पर मथुरा आया और वीजा खत्म होने के बाद भी मथुरा में अवैध तरीके से रहता रहा। उसने यहाँ साधु का वेश धारण कर लिया और खुद का नाम फरदीनंद रख लिया। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और इलाका पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के दौरान ये विदेशी नागरिक अब धरा गया है।कई सालों से ये विदेशी नागरिक राधाकुण्ड के वनखंडी इलाके में रह रहा था ।
संत के वेश में घूम रहे मथुरा जिले में कई विदेशी
मथुरा धर्म की नगरी है ,जहां लगातार विदेशी सैलानी आते हैं और श्री कृष्ण के प्रेम में यही के होकर रह जाते है। आज भी मथुरा वृंदावन में सैकड़ों की संख्या में आपको विदेशी मिल जाएंगे। ये विदेशी किसी आश्रम को अपना ठिकाना बना लेते है और यही अपना जीवन जीने लगते है।