×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सावधान! इन त्योहारों पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ ले ये ख़बर, नहीं तो हो सकता है भरी नुकसान

नोएडा: ये फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस दौरान सभी सोना खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। बता दें दिवाली, धनतेरस में लोगबाग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. ऐसे में नकली सोने को खपाने में ठग लग जाते हैं. ठगी से बचने के लिए आप खुद अपने गोल्ड की प्योरिटी चेक कर सकते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो यानि Bureau of Indian Standards-BIS ने लोगों के सोने की जांच करने के लिए BIS केयर ऐप लॉन्च की है. आइए बताते हैं आप कैसे ऐप से गोल्ड की शुद्धता जांच सकते हैं.

एक क्लिक पर हो जाएगी सोने की जांच

आपको सबसे सबसे पहले प्ले स्टो में जाकर भारतीय मानक ब्यूरो (ISB) का BIS Care App डाउनलोड करना है. इसके बाद आप इसे ओपन करेंगे तो आपको इसमें अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा. फिर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को ओटीपी आएगा उसे इसमें भरना है। वेरिफिकेशन के बाद आप जिस ज्वेलरी की जांच करना चाहते हैं उसका HUID नंबर डालें और आपको उसकी सारी जानकारी आपको फोन में मिल जाएगी।

सोना खरीदने पर बीआईएस चिह्न जरूर चेक करें

जब भी आप सोना या उससे बनी ज्वेलरी खरीदते हैं तो आपको उस पर बीआईएस चिह्न जरूर चेक करना आना चाहिए. इसे एक त्रिकोण की तरह दिखाया जाता है. वहीं बिल पर हॉलमार्किंग की कॉस्ट को चेक करने के लिए आपको बिल ब्रेकअप के लिए रिक्वेस्ट करनी चाहिए।

सोना खरीदने वक्त इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

आपको बिल में लागत और हॉलमार्किंग सेन्टर द्वारा निर्धारित मूल्य को चेक (Real and Fake Gold) कर लेना चाहिए. साथ ही आपको कैरेट भी चेक करना जरूरी है. आप जो सोना खरीदते हैं उसे कम से कम 22 कैरट होना चाहिए. इसके अलावा आप जोहरी के लाइसेंस पर लिस्टेड स्टोर के पते को भी चेक कर सकते हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close