टमाटर के बाद अब प्याज हो रहा सब्जियों से गायब, आसमान छू रहे प्याज के दाम, नोएडा में जानिए कितने रुपए में बिक रहा है प्याज
नोएडा: टमाटर के बाद अब प्याज ने सबको रुलाना शुरू कर दिया है। जो प्याज तीन दिन पहले 30 से 35 रुपए किलो बाजारों में मिल रहा था । आज वह प्याज 80और 90 किलो रुपए बिक रहा है। नोएडा एनसीआर में जो प्याज नवरात्रों तक 30 रुपए किलो मिल रहे थे । आज उस प्याज की कीमत बाजारों में 90 रुपए किलो हो गई है, जिससे ग्राहकों की जीवन पर असर पड़ रहा है । अचानक प्याज के रेट 70 फ़ीसदी बढ़ गए, जिससे सब्जी मंडी पर प्याज की खरीदारी पर गिरावट आई है।
नोएडा में आंसू निकाल रही प्याज
फेडरल भारत की टीम ने नोएडा के सेक्टर 12 सब्जी मंडी में दुकानदारों से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि आखिर प्याज के दाम क्यों बढ़ रहे हैं। तो दुकानदारों का कहना है कि पहले की तरह काम नहीं है । अब लोग जरूरत के हिसाब से भी कम प्याज खरीद रहे है।
समाजवादी पार्टी ने प्याज के दामों पर कसा तंज
वही बढ़ते प्याज के दाम पर अब राजनीति होने लगी है । समाजवादी पार्टी के नेता अतुल यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर वर्तमान सरकार बीजेपी को ज़िम्मेदार बताया और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बढ़ती महंगाई का भाजपा को नतीजा भुगतना पड़ेगा । लोग बस समय का इंतजार कर रहे हैं । भाजपा की करारी हार होगी । उन्होंने कहा कि कोई बीजेपी का नेता महंगाई पर बात नही करता । आम लोगों की समस्या ऐसे कैसे दूर होगी ।