धर्म-कर्मब्रेकिंग न्यूज़

सावधान! ग्रहण के दौरान कर रहे हैं सफ़र तो इन चीजों का रखें खासा ध्यान, इतने बजे से लग जाएगा सूतक

नोएडा: शनिवार यानी आज चंद ही घंटों बाद साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है । भारत समेत यह चंद्र ग्रहण कई देशों से देखा जा सकता है। शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा यह ग्रहण पूर्ण नहीं बल्कि आंशिक होगा. इसी वजह से इस ग्रहण को खंडग्रास चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है । चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा।

भूल कर भी न करें ये चीजें

चंद्र ग्रहण के दौरान कई चीजों को करने की मनाही की जाती है । चंद्र ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जाती है । इसलिए चंद्र ग्रहण से पहले यात्रा नियमों को जान लेना जरूरी है।

शास्त्रों की मानें तो किसी भी मनुष्य को ग्रहण के दौरान घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलना चाहिए । इसके साथ ही अगर आपकी कही लंबी यात्रा पर जाने की योजना है तो आपको उसे भी रद्द कर देना चाहिए। अगर आपका काम ज्यादा ही जरूरी है कि आपको किसी भी हाल में घर से बाहर जाना ही पड़ेगा तो हमेशा अपने सिर के ऊपर कुछ न कुछ ढककर ही बाहर निकले। साथ ही ग्रहण काल के दौरान अगर आप किसी जरूरी काम को करने के लिए निकले हैं तो उसे जल्द से जल्द पूरा करके घर लौट जाए तो आपके लिए वो ही बेहतर है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close