सांस लेना हुआ मुश्किल, जहरीली हो रही नोएडा की हवाएं, लोगों की सेहत पर पड़ रहा फर्क
नोएडा: सर्दियों के साथ साथ एक बार फिर प्रदूषण बढ़ता दिख रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जगह-जगह पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है । मगर दिल्ली से सटे नोएडा की हवाएं लगातार जहरीली हो रही हैं मौजूदा समय की बात करे तो नोएडा जिले में AQI 400 के करीब पंहुच गया है नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण नोएडा के सेक्टर 62 में है ये सबसे ज्यादा प्रदूषित है इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क भी इस लिस्ट में शामिल है आज की बात करे तो नोएडा का AQI 391 दर्ज किया गया।
हवाओ ने सांस लेना किया मुश्किल
जो एक्यूआई नोट किया है वो बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ प्रदूषण का लेवल है इतना ही नहीं इस प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल है। इससे निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण की 14 टीमें इसकी लगातार निगरानी कर रही हैं।
प्राधिकरण द्वारा लगातार किया जा रहा कार्य
प्राधिकरण और प्रशासन प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है जिसके चलते इलाकों में टैंकरों से पानी का लगातार छिड़काव किया जा रहा है इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है । 12 जगह पर 11 लाख 65 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है।