गौतमबुद्धनगर में प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली के वाहनों पर लगाया प्रतिबन्ध, दूसरे जिले के वाहनों को भी नहीं मिलेगा प्रवेश
नोएडा : बढ़ते प्रदूषण रोकने के लिए अब नोएडा के यातयात विभाग ने एक बड़ी घोषणा की है। अब दिल्ली और अन्य दुसरे प्रदेशों के वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। बढ़ते पॉल्यूशन को देखकर यह निर्णय लिया गया है।
जिले मे BS-3 BS-4 वाले वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह वाहनों के अधिक दबाव वाले रास्तों को छोड़कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इसके अलावा
भारी मालवाहक और मध्यम वाहनों को भी जिले में भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
रोजाना 20 से 25 लाख वाहन दिल्ली से गौतमबुद्धनगर में करते है प्रवेश
यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रोजाना करीब 20 से 25 लाख वाहन दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करते है। बॉर्डर्स फॉर ट्रेफिक पुलिस को तैनात कर प्रतिबंधित गाड़ियों के आवागमन को रोका जाएगा। आज से ट्रैफिक पुलिस दिल्ली से नोएडा में प्रवेश नहीं करने देगी।
रेड लाइट बंद होने पर गाड़ी का इंजन बंद करने के निर्देश
लोगों से कहा गया है कि वह रेड लाइट पर अपनी गाडी का इंजन बंद कर लें। अगर हो सके तो मेट्रो में सफर करें। कम से कम गाड़ियों का प्रयोग करें।