फ़ेडरल भारत की खबर का बड़ा असर, रील बनाने वाले सेक्टर 126 इंस्पेक्टर अजय चाहर लाइन हाज़िर
नोएडा : फ़ेडरल भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है। रील बनाने वाले सेक्टर 126 इंस्पेक्टर अजय चाहर को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाज़िर कर दिया है। सबसे पहले फ़ेडरल भारत ने इस खबर को ब्रेक किया था। पुलिस कमिश्नर ने जांच के भी आदेश दिए है।
इंस्पेक्टर अजय चाहर को नोएडा में हीरो बनने का शौक इस कदर चढ़ा था कि उसने अपने ऊपर एक रील ही शूट कराकर वायरल करा दी थी। रील वर्दी में थाने में थानाध्यक्ष के पद पर शूट की गयी थी। ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी और फ़ेडरल भारत ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था।
विभागीय जांच के बाद हो सकती है निलंबन की कार्रवाई
अजय चाहर सेक्टर 126 कोतवाली के इंस्पेक्टर है और थाने में वर्दी में चार्ज रहते हुए रील को शूट किया गया था, जो कि पुलिस मैन्युअल का उल्लंघन है। थाने पर चार्ज पर रहते हुए कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह की अनुशाशनहीनता नहीं कर सकता है। कासगंज में महिला पुलिसकर्मी को एसपी को कल ही निलंबित किया था। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है और कभी भी इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।