गौतमबुद्धनगर के दो गांवों की जमीन के विवाद को लेकर किसानों का हल्ला बोल, डीएम कार्यालय घेरा
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के दो गांवों की जमीन के विवाद को लेकर किसानों ने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर हल्ला बोल दिया। किसानों ने जिलाधिकारी से विवाद को समाप्त करने की मांग की।
ये है विवाद की वजह
सोलड़ा और पहरुका गांव के किसान शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। दोनों गांव के किसानों का आरोप है कि फलेदा गांव में दोनों गांव के किसानों की 1108 एकड़ जमीन, जिसका रिकॉर्ड हरियाणा के दस्तावेजों में दर्ज है। इस जमीन को हाई कोर्ट ने जमीन चिन्हित कर विवाद समाप्त करने का आदेश दिया था,लेकिन गौतम बुद्ध नगर प्रशासन जमीन को राजेश्वर रिकॉर्ड पर दर्ज नहीं कर रहा है। किसानों ने हरियाणा की जमीन को राजेश्वर रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की।
क्या कहते है अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि डीएम कोर्ट में पुनर्विचार अपील पर सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान तथ्यों के आधार पर जमीन का निर्णय लिया जाएगा।