×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सोनी कंपनी से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 60 कैमरे और अर्टिगा कार पुलिस ने की बरामद

ग्रेटर नोएडा : सोनी कंपनी से करोर्ड़ों की चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोनी कम्पनी के 60 कैमरे, 13 कैमरा लैंस, 22 मैमोरी कार्ड, 23 ईयर बर्डस (कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त गाड़ी अर्टिगा बरामद की है।

12 नवंबर को वेयरहाउस पर हुई थी चोरी

थाना सूरजपुर क्षेत्र गुरुद्वारा रोड़ पर स्थित सोनी कम्पनी के वेयरहाउस से 12 नवम्बर को वेयरहाउस की पीछे की दीवार पर लगी टीन की चादर उखाड़कर सोनी कम्पनी के कैमरे व कैमरो के लैंस व ईयरबर्डस सामान को चोरी कर लिया गया था। वेयर हाउस के एक्सीक्यूटिव ने थाना सूरजपुर पर मुकदमा दर्ज़ कराया था।

ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर माया पटेल उर्फ संदीप पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल. सुरेन्द्र कुमार पटेल उर्फ सूर्या पुत्र स्व0 जगदीश पटेल, विशाल कुमार सेठ पुत्र मोहन लाल सेठ और सूरज बेनबंशी पुत्र संतोष बेनबंशी को एल.जी. गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पहले भी की कई वेयरहाउस में चोरी
सोनीपत जिले के कुंड़ली क्षेत्र में पैनासोनिक के वेयर हाउस में चोरी करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा माया पटेल उर्फ संदीप पटेल उपरोक्त ने कर्नाकट के बैगलोर, महाराष्ट्र के मुम्बई में इलैक्ट्रानिक्स वेयरहाउस में चोरी करने की बात स्वीकार की है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close