×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

गोपनीय पत्र लीक होने पर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारी पर बड़ा एक्शन, अतीक अहमद से जुड़ा है मामला

गोपनीय पत्र लीक होने के मामले में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने बड़ी कार्रवाई की हैं। सीईओ डा. लोकेश एम ने अथॉरिटी के एक कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दीं। दरअसल, प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने नोएडा अथॉरिटी को कुख्‍यात माफि‍या अतीक अहमद की संपत्ति से जुड़ा एक पत्र भेजा था। यह गोपनीय पत्र मीडिया में लीक हो गया।

बताया गया है कि लीक हुए गोपनीय पत्र में कुख्‍यात अतीक अहमद की संपत्ति का जिक्र था और उसमें नोएडा अथॉरिटी के अ​धिकारियों से अतीक अहमद से संबंधित संपत्ति तलाशने का अनुरोध किया गया था। इसी के तहत एसीईओ संजीव कुमार खत्री ने भूलेख विभाग के अधिकारियों को एक हफ्ते के अंदर अतीक अहमद तथा उसके परिवार से जुड़ी संपत्तियों को खंगालने के निर्देश दिए थे।

पत्र लीक होने पर की गई कार्रवाई

गोपनीय पत्र लीक होने के मामले में सीईओ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए थे। ओएसडी देवेन्द्र प्रताप तथा डीजीएम (सिविल) श्रीपाल भाटी से तीन दिनों में आख्या पेश करने के निर्देश दिए थे। जांच में सामने आया कि डीजीएम सिविल के कार्यालय में तैनात कर्मचारी मुकुल तिवारी ने यह पत्र लीक किया। अब जांच के आधार पर सीईओ डा.लोकेश एम ने मुकुल तिवारी की सेवाएं समाप्त कर दीं।

अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर की गई थी हत्या

इसी साल 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज पुलिस मेडिकल कराने के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर गई थी। मेडिकल कॉलेज चौराहे पर पुलिस के वाहन पर कुछ लोगों ने दनादन फायरिंग की। गोली मारने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close