CAIT का दावा—शादी के सीजन में नोएडा के कारोबारियों को तीन हजार करोड़ का मुनाफा, देश में 4.74 लाख crore के व्यापार की संभावना
गौतमबुद्ध नगर में दीपावली पर अच्छे कारोबार के बाद अब शादियों का सीजन भी व्यापारियों के लिए बेहतर होने की उम्मीद है। कैट के दिल्ली एनसीआर संयोजक एवं सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में लगभग 17 हजार शादियां होंगी। इससे 3000 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होगा। दिल्ली में लगभग 1.25 लाख करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। वहीं, देश भर में 4.74 लाख करोड़ व्यापार की संभावना है।
सुशील कुमार जैन ने कहा कि कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स
(कैट) के सर्वे के अनुसार, इस सीजन में देशभर में 38 लाख शादियां होने की संभावना है। शादियों के सीजन के अच्छे व्यापार की संभावनाओं को देखते हुए देशभर के व्यापारियों ने व्यापक तैयारियां की हैं। उन्होंने बताया की प्रत्येक शादी का लगभग 20 प्रतिशत खर्च वधू एवं वरपक्ष को जाता है। जबकि 80 प्रतिशत खर्च शादी को सम्पन्न कराने में काम करने वाली अन्य तीसरी एजेंसियों को जाता है। पिछले साल इसी अवधि में लगभग 32 लाख शादियां हुईं और 3.75 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान लगाया गया था।
वहीं पिछले साल नोएडा ग्रेटर नोएडा जनपद में शादी के सीजन में नोएडा में 2500 करोड़ का कारोबार हुआ था। शादियों के सीजन से पहले जहां घरों की मरम्मत, पेंट, फर्निशिंग, साज सज्जा आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में होता है। वहीं खास तौर पर ज्वेलरी, साड़ियां, लहंगे -चुन्नी, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, फुटवियर, शादी एवं ग्रीटिंग कार्ड, ड्राई फ्रूट, मिठाइयां, फल, शादियों में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान, फर्नीचर, किराना, गिफ्ट आइटम्स, खाद्यान, डेकोरेशन के आइटम्स, बिजली का उपयोगी सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा उपहार में देने वाली अनेक वस्तुओं आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में प्रतिवर्ष होता है। देशभर में बैंक्वेट हाल, होटल, खुले लॉन, फार्म हाउस, सरकारी सामुदायिक भवन, सार्वजनिक पार्क, रिहायशी कॉलोनियों में स्तिथ पार्क, क्लब एवं शादियों के लिए अन्य अनेक प्रकार के स्थान को भी बड़ा व्यापार मिलता है।
टेंट डेकोरेटर, फूल की सजावट करने वाले लोग, क्राकरी, कैटरिंग सर्विस, ट्रेवल सर्विस, कैब सर्विस आदि है। इसके अलावा सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड-बाजा, शहनाई, आर्केस्ट्रा, डीजे, बारात के लिए घोड़े, बग्घी, लाइट वाले सहित अन्य अनेक प्रकार की सर्विस को भी बड़े पैमाने व्यापार मिलता है। सुशील कुमार जैन ने कहा कि शादियों का सीजन 23 नवंबर को देव उत्थान एकादशी से शुरू हो गया है। शादियों का सीजन 15 दिसंबर तक चलेगा। नवंबर में शुभ तारीखें 23,24,27,28 और 29 हैं। दिसंबर में शादियों की तारीखें 3,4,7,8,9 और 15 हैं।