प्रयागराज, लखनऊ से लेकर नोएडा तक सक्रिय था यह बदमाश, अब पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है
थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, अवैध हथियार व लूट की घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक बरामद की है।
रविवार को थाना बिसरख चौक पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने का इशारा किया। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस के इशारा करने पर बाइक सवार नहीं रुके और तमंचा दिखाकर भागने लगे। जिसपर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करने लगा।
जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। जिससे सेक्टर-2,3 की तरफ बंद पड़े रास्ते पर घेर लिया गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से थाना बिसरख क्षेत्र में लूटा गया मोबाइल, तमंचा, जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभी दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश की पहचान मनोज चतुर्वेदी निवासी कानपुर के रुप में की है। यह फिलहाल लाइब्रेरी रोड, दिल्ली सदर बाजार में रह रहा था। इस पर प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा आदि में करीब 14 मुकदमे लूट, गैगस्टर आदि के दर्ज है।