×
crimeगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा में हूटर बजाकर रुपये उड़ाने का मामला, 14 गाड़ियों का 3.94 लाख रुपये का हुआ चालान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हूटर बजाकर और रुपये उड़ाने के मामले में 14 गाड़ियों का चालान किया है

नोएडा में हूटर बजाकर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त नजर आ रही है। अभी तक पुलिस हूटर बजाकर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इनमें शहर की व्यस्तम सड़क सेक्टर-37 से सिटी सेंटर की तरफ हूटर बजाकर नोट उड़ाने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं। इन गाड़ियों में सवार युवक दिल्ली के शाहीन बाग से शादी में शामिल होने के लिए बिसरख जा रहे थे।

14 गाड़ियों के 3.94 लाख रुपये का किया चालान
पुलिस का कहना है कि अभी तक 14 गाड़ियों के 3.94 लाख रुपये का चालान किया जा चुका है। सभी गाड़ियां लग्जरी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वायरल सेक्टर-37 से सिटी सेंटर की तरफ जाने वाली सड़क पर चल रही गाड़ियों के काफिले से युवक पैसे उड़ा रहे थे।

हूटर बजाकर उड़ाए गए रुपये
बता दें कि रविवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सड़क पर काफिले में पांच गाड़ियां जा रही थी। गाड़ियों में हूटर भी बजाया जा रहा था। तभी इन गाड़ियों से रुपये उड़ाए जाने लगे। वायरल वीडियो में कुछ युवक गाड़ी की खिड़की पर भी बैठे देखे गए। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि काफिले में शामिल पांच वाहनों को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा पांच अन्य गाड़ियों की पहचान की जा चुकी है। जिनकी तलाश जारी है। हालांकि, अभी यह भी जांव कराई जा रही है कि जो चीज उड़ाई जा रही है वह नोट है या फिर कागज।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close