UP Assembly: काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, Deputy CM बोले— जनता SP को माफ नहीं करेगी
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ”हमने आशुतोष टंडन और 9 अन्य सदस्यों के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता काले कपड़े पहनकर विधानसभा आए। कुछ ऐसा हुआ यह पहली बार है कि जब सदन में शोक प्रस्ताव पारित किए जा रहे थे तो पार्टी के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध किया। हम इसकी निंदा करते हैं। इसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।”
https://x.com/ANINewsUP/status/1729406786246156387?s=20
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर विपक्ष के विधायक काले वस्त्र पहने नज़र आए। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “ये सरकार और नई नियमावली का विरोध है। लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। जनता ने हमें चुनकर भेजा है। सरकार नहीं चाहती कि हम सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएं इसीलिए नए नियम ला रहे हैं। हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर अपने सवाल उठाएंगे।”
https://x.com/AHindinews/status/1729372329661337682?s=20
यह है पूरा मामला
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बैनरों पर रोक के बाद सपा के सभी विधायक काले कपड़े पहनकर बैठक में पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार की खराब स्थिति और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहने हैं। सोमवार को विधानसभा सत्र से पहले नए नियम बनाए गए, जिसमें तख्तियां और बैनर प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध लगाया गया। विरोध के लिए भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग अपने कपड़ों पर विरोध का संदेश छपवाकर दिखे।
विरोध करने के लिए विधानसभा में आज से नहीं ले जा सकेंगे बैनर
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का चार दिवसीय सत्र आज से राज्य कैबिनेट ने बुलाया है। 65 साल बाद विधानसभा सत्र का संचालन नए नियमों से संचालित हो रहा है। विधायकों को झंडे ले जाने की इजाजत नहीं होगी, इसके अलावा विधानसभा भवन में बैनर और मोबाइल भी। विधानसभा के अंदर दस्तावेज फाड़ने की इजाजत नहीं होगी। महिला सदस्यों को बोलने के लिए विशेष प्राथमिकता मिलेगी। मंगलवार से शुरु होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते यूपी राज्य विधानसभा के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।