मध्यप्रदेश राजस्थान समेत पांचव राज्यों के एग्जिट पोल पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम, कहा— यहां तो मारी बाजी, इन राज्यों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके है। इन राज्यों के एग्जिट पोल भी सामने आ चुके है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल अनुमान के मुताबिक सत्ता के लिए कांटे की टक्कर होने का अनुमान है। गौरतलब है कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराए गए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान
आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है। आज तक और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल अनुमान के आधार पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी। भाजपा को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। अन्य और निर्दलीय के हिस्से में 1-5 सीटें जा सकती हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 है। बहुमत का आंकड़ा 46 है।
केशव प्रसाद मौर्य बोले—पांच राज्यों में भाजपा की बन रही सरकार
विधानसभा एग्जिट पोल पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। केशव प्रसाद मौर्य का कहना है, ”बीजेपी निश्चित तौर पर सरकार बना रही है…हम मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। तेलंगाना में और मिजोरम में बीजेपी की इतिहास में सबसे बड़ी जीत होगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा। विपक्ष शक्तिहीन और बिना किसी एजेंडे के है। अपनी गतिविधियों के कारण वे सत्ता से बाहर रहने वाले हैं।