Elections Results 2023: सचिन पायलट बनेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री! मध्यप्रदेश और राजस्थान में BJP का बड़ा उलटफेर
राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में रविवार(3 दिसंबर यानी आज) मतगणना शुरू हो गई। चारों राज्यों मे अगली सरकार किसकी बनेगी ये जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।
राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में रविवार(3 दिसंबर यानी आज) मतगणना शुरू हो गई। चारों राज्यों मे अगली सरकार किसकी बनेगी ये जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपनी-अपनी सीट से आगे चल रहे। वहीं राजस्थान में तमाम दिग्गजों की सीट पर भी लोगों की निगाहें हैं, जानिए सूबे के VIP कैंडिडेट्स की सीटों का पूरा अपडेट। सबसे ज्यादा नजरें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर भी हैं। क्योंकि उनको अगला सीएम के तौर पर लोग देख रहे हैं। यहां तक की उनके पैतृक गांव के लोग सचिन पायलट को मुख्यमंत्री देखना चाहते है।
सचिन पायलट Vs अजीत सिंह मेहता
टोंक विधानसभा राजस्थान की VIP सीटों में भी शामिल है। सचिन पायलट की वजह से भी यह सीट सुर्खियों में है। पायलट के सामने टोंक से बीजेपी ने अजीत सिंह मेहता को चुनाव मैदान में उतारा है। साल 2013 में यहां से बीजेपी के अजीत सिंह विधायक बने थे। 2018 में कांग्रेस के सचिन पायलट यहां से जीते थे। 2013 में विधायक बने मेहता बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं।
राजस्थान में कांग्रेसियों को सरकार रिपीट होने का भरोसा
कांग्रेस रााजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत की ‘गारंटी’ के दम पर पार्टी की सरकार राजस्थान में रिपीट होने का भरोसा है। सियासी हलकों में सीएम के लिए सचिन पायलट के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। सचिन पायलट 2020 की शुरुआत में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन, 2020 के आखिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ असफल तख्तापलट से पायलट को दोनों पद गंवान पड़े। राजस्थान के युवाओं में सचिन पायलट का क्रेज है। इसके साथ ही गुर्जरों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। राज्य में छह से 10 प्रतिशत वोट बैंक गुर्जर का है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में रुझानों में भूपेश बघेल पीछे चल रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा रुझानों में सबसे आगे है।
Congress bjp
Rajasthan 84 97
Madhya Pradesh 94 115
Chhattisgarh 4 34
Telangana BRS Congress bjp
32 65 11
SEAT
Rajasthan 199
Madhya Pradesh 230
Chhattisgarh 090
Telangana 199