Noida : लूट और ठक—ठक गैंग बना लोगों के लिए सिरदर्द, दो घटनाओं को इस तरह दिया अंजाम
नोएडा के सेक्टर—113 एरिया में बीते 24 घंटे में लूट की ताबड़तोड़ घटनाएं हुई है। अरोप है कि आए दिन होने वाली लूट के बाद भी पुलिस क्राइम रोकने में रोकने में नाकाम साबित हो रही है। यहां तक की ठक—ठक गैंग भी लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुआ है।
ठक—ठक गैंग ने कार से मोबाइल लूटा
आरोप है कि थाना सेक्टर—113 एरिया में ठक—ठक गैंग सक्रिय है। यह गैंग वाहनों से हादसा होने का बहाना बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके अलावा कारों में ठक—ठक कर ड्राइवर को उलझा देते है और कार में रखा सामान लेकर फरार हो जाते है।
मीडियाकर्मी के पति को लूटा
जानकारी के मुताबिक, ठक—ठक गैंग के सदस्य ने मंगलवार को निजी मीडिया चैनल में कार्यरत महिला पत्रकार के पति को निशाना बनाया। पत्रकार का पति अपने घर से कहीं जा रहे थे। पर्थला गोलचक्कर के पास कार से हादसा करने का बहाना बनकर दो शख्स उनसे उलझ गए। तभी एक मौके का फायदा उठाकर कार में रखा फोन लेकर फरार हो गया। बाद में दूसरा शख्स भी उन्हें चकमा देकर मौके से गायब हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
राहगीर से पर्स लूटा
सेक्टर—74 के पास बदमाशों ने लूट की दूसरी लूट की वारदात के अंजाम दिया। यहां बदमाशों ने एक राहगीर से पर्स लूट लिया। पर्स में नगदी और अन्य जरुरी कागजात रखे हुए थे। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
क्या कहती है पुलिस
डीसीपी प्रथम हरिशचंद्र ने बताया कि घटना की तहरीर पर शिकायत दर्ज क गई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।