×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida : नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के दो इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कब्जे से पिस्टल और तमंचा बरामद

Noida News : थाना बीटा-2 पुलिस ने गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के 25—25 हजार रुपये का इनामी दो इनामी/वांछित शार्प शूटर गिरफ्तार किए है। पुलिस ने गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से शिवम पुत्र राज व अजय कुमार त्रिपाठी पुत्र राघव त्रिपाठी को अल्फा गोल चक्कर के पास गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस, अवैध तमंचा बरामद हुए है।

दोनों अभियुक्त गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर है जिनके द्वारा तीन नवंबर 2022 को अन्य अभियुक्त सुनील उर्फ रोपी, हरीपाल व अश्वनी उर्फ रिन्कू, सचिन व अन्य साथियों के साथ आईकोन अपार्टमेन्ट तिराहे के पास दो गाड़ियो में सवार होकर गैंगस्टर रणदीप भाटी के कहने पर पीड़ित संचित शर्मा उर्फ सिन्गा पंडित के साथ लाठी/डन्डो व लोहे की रोड से जान से मारने की नियत से ​​​हमला किया था। घायल अवस्था में छोडकर अपनी-अपनी गाड़ियों से भाग गए। घटना के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर आरोपियों के खिलाफ स्कोर्पियो सवार 6-7 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। अभियोग में सीसीटीवी फुटेज एवं गवाहन के बयानों आदि से अभियुक्त अश्वनी उर्फ रिंकू, हरीपाल उर्फ हरपाल, सुनील उर्फ रोपी, सचिन, बिट्ट उर्फ राहुल उर्फ रणदीप भाटी, अजय त्रिपाठी, शिवम, ध्रुव के नाम प्रकाश में आये। प्रकाश में आये अभियुक्तों में से चार अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैंं

दो अभियुक्तों द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था तथा अभियुक्त शिवम व अजय त्रिपाठी घटना के समय से ही फरार चल रहे थे। जिनके गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों की तरफ से 25—25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close