Faridabad : गुर्जर महोत्सव में जुड़ेगी कलाकारों की टोली, सूरजकुंड में कल से टीम मचाएगी जलवा,हरियाणा के मंत्री करेंगे उद्घाटन
Faridabad News : फरीदाबाद में कल से होने वाले गुर्जर महोत्सव में रगारंग कलाकारों की टोली से जुड़ेगी। जहां सिंगर रोहित सरदाना जलवा बिखरेंगे, वहीं, स्कूली कार्यक्रम की झलक देखने को मिलेगी। रोहित सरदाना का गाना आने में तु हो गई लेट, वहां से ये सिंगर फेमस हुए थे। इसके अलावा गुर्जरी लोकसंगीत, रागनी के साथ—साथ लजीज खाने की झलक भी देखने को मिलेगी। कार्यक्रम का उद्धाटन हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल सिंह करेंगे।
गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर विधुड़ी कहना है कि एक तरफ जहां कार्यक्रम में 10 से 12 लाख जुटेंगे। उन्होंने बताया कि गुर्जर महोत्सव 2023 को सफल बनाने के लिए गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट की तरफ से फरीदाबाद के सूरजकुंड में 23 से 25 दिसंबर तक गुर्जर महोत्सव होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर बिधूड़ी ने कहा कि सर्व समाज के सामने ऐसा आयोजन होगा, जिसको भविष्य मे याद किया जाएगा। गुर्जर महोत्सव में पांच मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गुर्जर समाज के परंपरागत लोकगीत, लोक संगीत, नृत्य से आज तक रेपर तक का कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इस दौरान प्रोफेशनल कलाकारों बुलाया गया है।
दूसरे मंच में मातृ शक्ति से जुड़े कार्यक्रम होगे सभी कार्यक्रम मातृशक्ति पर केंद्रिंत होगे। ट्रेडिशनल गुर्जरी ड्रेस में एक फेशन शो आयोजित किया जा रहा है। एक अन्य मंच पर गुर्जरों के इतिहास पर एक कवि सम्मेलन और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बच्चों के लिए पेंटिंग कम्पीटिशन का आयोजन होगा। क्षेत्रिय एतेहासिक इमारतें महान शख्सियत, शहीद आदि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। मेले में गांव उसके इतिहास की जानकारी समाज के लोग देंगे। सुरक्षाा को देखते हुए 15 हजार वालंटियर, बाउंसर तैनात किए जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले समाज के लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, उन्होंने जिला पुलिस और प्रशासन से कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।
ये कलाकार मचाएंगे धूम
राजो गुर्जरी टीम
मोना, ज्योति, प्रतिष्ठा भाटी, कुणाल चपराना, अमन सिंह शास्त्री, वकार पोसवाल, शेरा गुर्जर, अमित गुर्जर, पूजा नगर, दीप, आकाश, कुलदीप, नवीन, पवन अवाना
नीरज खटाना टीम
आकाश विकल, अनिकत सिंह
राज लोहिया टीम
रदम्बवता, अतुल, लवी भाटी, अनूप खटना और कमल