किसानों की महापंचायत में जुटी भारी भीड़, नोएडा में तालाबंदी करने के लिए लिया गया बड़ा निर्णय
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण पर 16 वें दिन महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें करीब तीन दर्जन किसान संगठनों ने धरना को सफल बनाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण पर 16 वें दिन महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें करीब तीन दर्जन किसान संगठनों ने धरना को सफल बनाने का पूर्ण आश्वासन दिया। महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्याम सिंह भाटी कोंडली व संचालन ऊदल यादव और प्रवीण चौहान ने की।
बता दें कि समिति के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने महापंचायत को लेकर पहले ही पुलिस प्रशासन को आगाह कर दिया था। यह कोई व्यक्ति विशेष का आंदोलन नहीं है, बल्कि जन आंदोलन है। मंगलवार को महापंचायत में किसानों की भारी भीड़ जुटी। किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फुल गए। किसानों को रोकने के लिए पहले ही बैरीकेडिंग की गई। साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुखवीर खलीफा व अन्य किसानों को मनाते रहे।
किसानों ने महापंचायत में लिए यह निर्णय
किसानों का कहना है कि 2 जनवरी 2024 को नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी की जाएगी। 5 जनवरी 2024 को सेक्टर—24 स्थित एनटीपीसी दफ्तर पर भी तालाबंदी की जाएगी। समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।